Saturday, 30 January 2016

तुम जरुरी हो

न तुम ज़िन्दगी हो न दौलत
फिर भी तुम कीमती हो
न तुम मशाल हो न शोला
फिर भी तुम रौशनी हो
भूलने की कोशिश भी कर ले
तो कैसे भूले तुम्हे
तुम न साँसे हो न धड़कन
फिर भी तुम जरुरी हो|

3 comments: